मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

Sunny Leone has appeared at the house of Big Boss 5

बिग बॉस 5 के घर में कैसी 
दिखती है सनी लियोन





जी हाँ, बिग बॉस के घर में सनी ने अपने आपको पहले की जिन्दगी से दूर रहने की अपनी कोशिश में कामयाब रही हैं.... दरअसल मेरे कंप्यूटर स्क्रीन के साथ टीवी टीवी भी लगा हुआ है... मेरे लिए नहीं... करेंट न्यूज़ के लिए.... पर मैं रात  10 बजे के बाद मैं न्यूज़ और सिरिअल्स दोनों का लुत्फ़ उठाता हूँ... इसीलिए अब तक बिग बॉस का कोई भी एपिसोड को मैंने मिस नहीं होने दिया है... उसी टीवी से सनी लियोन का 79वे दिन 10 मिनट पहले लिए गए फोटो यहाँ मौजूद हैं... ठीक से देखें टाइम और टीवी के कलर्स चैनल पर सनी कैसी खुश और पुरे कपडे में दिख रही हैं...





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

koi jhijhak nahi, kripya kuchh bhi jarur likhen....
or aage achha karne-likhne ka sahas badhayen.