वैलेंटाइन डे स्पेशल शाएरी
ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं....
तू सिर्फ उसे मिलती है जिसे तेरी परवाह नहीं!
आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती है
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है
कैसे भूल सकता है कोई किसी को ‘......‘जब किसी को किसी की आदत हो जाती है
मोहोब्बत कुछ इस कदर हो जाती है उसे
के रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है.
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।
रोने से किसी को पाया नहीं
जाता
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता ,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए ,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए ….
कोई मोहबत कहता है,
कुछ लोग बंदगी,
मगर जिनके साथ हम प्यार करते हैं
उन्हे हम अपनी जिन्दगी कहते हैं….
ज़ख़्म जब मेरे सिने के भर जाएँगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे…
उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते
वो तो लफ्जों की हिफाज़त भी न कर सके
फिर उनके हाथों में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते
तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे
तेरी दोस्ती को कभी बदनाम ना होने देंगे
मेरी जिंदगी में सूरज निकले ना निकले
तेरी जिंदगी में कभी शाम न होने देंगे
न कोई किसी से दूर होता है
न कोई किसी के करीब होता है
प्यार खुद चलकर करीब आता है
जब कोई किसी का नसीब होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
koi jhijhak nahi, kripya kuchh bhi jarur likhen....
or aage achha karne-likhne ka sahas badhayen.