कोलंबो। मंगलवार को जब सचिन तेंडुलकर कोलंबो की पीएसएस स्टेडियम में मैदान पर उतरेंगे तो एक और कीर्तिमान उनके नाम हो जाएगा। तेंडुलकर मंगलवार को विश्व में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली क्रिकेटर बन जाएंगे।
वे पीएसएस स्टेडियम में अपने करियर का 169वां टेस्ट मैच खेलेंगे और स्टीव वॉ के 168 टेस्ट मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ देंगे।
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत मात्र 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 1989 की थी। 37 साल के सचिन अब तक कुल 442 वन डे खेल चुके हैं और वे जयसूर्या के 444 मैच खेलने रिकार्ड से मात्र 2 मैच पीछे हैं।
सचिन तेंडुलकर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले 168 मैचों में 56.08 की औसत से कुल 13,742 रन बनाए हैं जिसमें 48 शतक और 55 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
वहीं मास्टर ने 442 वनडे में 46 शतक के बूते 15798 रन बना लिए हैं। वे अपने करियर में शतकों की सेंचुरी से मात्र 6 कदम दूर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें