
एक तरफ ज्योति बाबु की अंतिम यात्रा जारी है..... तो दूसरी तरफ कम जानकारी रखने वालों के बिच मतभेद है की ज्योति बाबु ९६ के थे या ९५ के। मैं एक फोटो दे रहा हूँ इस भ्रम को दूर करने के लिए... जो उनका अंतिम जन्मदिन मानते समय मेरे फोटोग्राफर ने लिए था.... इस फोटो में वे स्व० सुभाष चक्रबर्ती की पत्नी रमोला चक्रवर्ती के साथ दिखाई दे रहे है... ज्योति बाबु। ९६ गुलाब के फूलों से बना गुलदस्ता जिसमे ९६ लिखा हुआ है, सभी भ्रम को दूर कर दे रहा है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें