हाल में पोस्ट की गई लेख

लेबल

LATEST:


बुधवार, 9 नवंबर 2011

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बनाए 15 हजार टेस्ट रन

15000  रन पुरे किये सचिन तेंदुलकर ने कोटला मैदान, दिल्ली
में पर 
पूरा नहीं कर पाए शतकों का शतक : राजेश मिश्रा 


महाशतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार, 8 नवम्बर 2011 को टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करके नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने आज 28वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की।

तेंदुलकर को मैच से पहले आंकड़ों के इस नए शिखर पर पहुंचने के लिए 35 रन की दरकार थी लेकिन पहली पारी में वह केवल सात रन बनाकर आउट हो गए थे। इस तरह से तेंदुलकर दुनिया में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए। वह 12 हजार, 13 हजार और 14 हजार रन की दहलीज पर पहुंचने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

इस मुकाम तक पहुंचने के बाद दर्शकों ने खड़े होकर इस चैम्पियन बल्लेबाज का अभिवादन किया और उसने भी बल्ला दिखाकर इसे स्वीकार किया। ओवर पूरा होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी। इस स्टार बल्लेबाज ने इससे पहले 22वां रन पूरा करते हुए फिरोजशाह कोटला में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने आठ मैच में 671 रन बनाए थे। तेंदुलकर का कोटला पर यह नौवां मैच है।

पिछले 22 साल से भारतीय बल्लेबाजी का कर्णधार बने तेंदुलकर के महाशतक पर हालांकि सभी की निगाहें टिकी हैं। फिरोजशाह कोटला में सुबह के सत्र में 1000 से भी कम दर्शक थे लेकिन यह तेंदुलकर का जादू है कि उनके क्रीज पर उतरते ही दर्शक संख्या बढ़ने लगी और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जब मास्टर ब्लास्टर खेल रहा था तब 14122 दर्शक उन्हें देख रहे थे।

अपना 182वां टेस्ट मैच खेल रहे तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने के लिए केवल एक सैकड़े की दरकार है। उन्होंने अब तक टेस्ट मैचों में 51 और वनडे क्रिकेट में 48 शतक लगाए हैं।

जहां तक रनों का सवाल है तो तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 3151 रन बनाए हैं। इसके बाद इंग्लैंड (2423), श्रीलंका (1995), दक्षिण अफ्रीका (1741), न्यूजीलैंड (1532), वेस्टइंडीज (1363 रन, 15 हजार रन बनने तक) पाकिस्तान (1057), जिम्बाब्वे (918) और बांग्लादेश (820) का नंबर आता है।

तेंदुलकर का घरेलू सरजमीं पर यह 80वां मैच हैं और उन्होंने इसकी 132 पारी में 6582 रन बनाए हैं। विदेशी सरजमीं पर उन्हें 102 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है जिनकी 168 पारियों में उनके नाम पर 8418 रन दर्ज हैं। तेंदुलकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 12571 रन बना चुके हैं जो टेस्ट रिकार्ड है।

कोई टिप्पणी नहीं: